13 जुलाई को सेवाकुंज आश्रम में 78 के हुए जांच में दस की रिपोर्ट आई कोरोना पाज़िटिव।मचा हड़कंप।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। थाना क्षेत्र के सेवा समर्पण संस्थान आश्रम कारीडांड़ में 13 जुलाई को बाहर से आई जांच टीम ने 78 लोगों का सैंपल ले गई थी जिसमें दस लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आने की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गई जिसमें रत्ना विश्वास स्वास्थ्यकर्मी सुभारती विश्वास सतीश कुमार पांडेय रामलल्लू राम कुमार रामकुमार सिंह राम गति देव नारायण सिंह जिला पंचायत सदस्य भरत कुमार सिंह शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बाबा कुंदन समेत दस लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई पंचायत विभाग की टीम सभी मरीजों के घरों में पर बैरिकेटिंग लगाकर सील करने में लगी हुई है।

रिपोर्ट आने के बाद भी बारह बजे तक चट्टी चौराहों पर घूमते रहे मरीज।

पाज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कोरोना पाज़िटिव लोग चट्टी-चौराहों पर दुकानों में घूमते मिले जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय को दी गई तत्काल उन्होंने सूचना देते हुए लोगों को अपने घरों में अंदर रहने की बात कही इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक डॉ.गिरधारीलाल ने बताया कि इस बात की सूचना मिलते ही हमने मरीजों को संपर्क कर अंदर रहने की बात कही और हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में लगी हुई है।इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी पंचायत राम दर्शन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे पंचायत विभाग की टीम सभी मरीजों के घरों में बैरिकेटिंग लगा दी जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है।जब इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि बैरिकेटिंग कराने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ हमारी टीम भी लगी हुई है और ऐसे बैरिकेटिंग वाले जगहों पर पुलिसबल तैनात कर दी जाएगी।

Translate »