
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा में सोमवार की शाम तेज बारिश और गरज चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से एक किशोर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम तेज बारिश शुरू हुई और गरज,चमक के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अशोक कुमार पुत्र सुदामा विश्वकर्मा 16 वर्ष निवासी जरहा टोला निमडाँड़ बेहोश हो गया। आनन फानन में परिजन अशोक को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर लेकर भागे। जहां उसका इलाज कराया। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत में सुधार था और डॉक्टरों ने इलाज के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज कर के घर भेज दिया। आये दिन इस क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से लोगो मे भय व्याप्त हैं इस वर्ष अब तक कई घटनाएं भी घट चुकी हैं।अनेक बार प्रशासन से गुहार के बाद भी क्षेत्रीय गाँवों में जीवन रक्षक तड़ितचालक यंत्र नही लगाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में सरकार के प्रति निराशा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal