कुदरी में शर्प दंस से युवक की मौत

पंकज सिंह/ओम प्रकाश@sncurjanchal

म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत कुदरी के आलिया टोला निवासी 35वर्षीय वीरबल पुत्र छविनाथ की शुक्रवार की दोपहर सांप काटने के दूसरे दिन मौत हो गयी।रोजगार सेवक दिनेश ने बताया कि युवक को गुरुवार को हल चलाने के दौरान सांप ने काट लिया था।परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय बभनी थाना के चौना गांव में मंत्र और जड़ी बूटी से इलाज करने वाले के पास ले गए।और वहां से आश्वस्त होकर घर ले आये। शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी।पंचायत मित्र दिनेस कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना दिया गया सूचना पा लीलासी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुच शव को कब्जे में ले अन्त्य परीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया।

Translate »