सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस ने तीन शातिर हीरोइन तस्कर को भेजा सलाखों के पीछे लगभग दो करोड़ की हिरोइन बरामद।काइम ब्रांच व थाना चोपन पुलिस की बड़ी कामयाबी पुलिस मुठभेड़ के बाद 01 किलो ग्राम हेरोइन (कीमती लगभग दो करोड़ रूपये) व 01 रिवाल्वर मय 15 अदद कारतूस के साथ 03 शातिर हेरोइन तस्कर गिरफ्तार।बताते चले कि विगत कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि अवैध रूप से भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है । इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद द्वारा अपराध शाखा को स्वाट / एसओजी / सर्विलांस टीम को विशिष्ट निर्देश दिये गये । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) डा0 राजीव कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री भास्कर वर्मा के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन श्री नवीन तिवारी की सयुक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया , इसी क्रम में दिनांक 02.07.2020 को 19.20 बजे स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना चोपन पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी कि मीरजापुर से बोलेरो वाहन संख्या यूपी-84-डब्लू 9983 से बदमाशों द्वारा भारी मात्रा में नाजायज मादक पदार्थ हेरोइन लेकर आने वाले है, यदि जल्दी चला जाय तो पकड़े जा सकते है। इस सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम श्री प्रवीण सिंह, एसओजी प्रभारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सुश्री सरोजमा सिंह व प्रभारी निरी0 चोपन श्री नवीन तिवारी के नेतृत्व में राज्य मार्ग संख्या 5ए पर बग्घानाला के पास गाढ़ा बन्दी करके बोलेरो वाहन संख्या यूपी-64-डब्लू-9983 के साथ मुठभेड के उपरान्त पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियों की निशानदेही पर पकडे गये वाहन बोलेरो की अगली बायी सीट के नीचे से सफेद रंग के झोले के अन्दर प्लास्टिक के डिब्बे से एक किलो ग्राम हेरोइन मादक पदार्थ बरामद हुआ तथा पकड़े गये व्यक्ति विजय पटेल पुत्र स्व० दीनानाथ पटेल नि० पकरा थाना चिल्ह जनपद सीवान विहार हा०प०-सूरज ढ़ाबा बग्घानाला थाना चोपन सोनभद्र के पास से एक अदद रिवाल्वर फैक्ट्री मेड 32 बोर तथा 15 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मिल कर यह कार्य किया जाता है तथा जो भी मुनाफा होता है वो उसे आपस में बाट लेते हैं । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय में मु0अ0सं0 163,164/2020 पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है । गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है-
गिरफ्तारी का विवरण-
01. विजय पटेल पुत्र स्व० दीनानाथ पटेल नि0 चकरा थाना चील्ह जनपद सीवान विहार हा०प० सूरज
दाबा बग्घानाला थाना चोपन सोनभद्र ।
02. मो0 मुस्ताक पुत्र स्व० मुमताज नि० कन्हौरी थाना महुआ जनपद वैशाली विहार ।
03. मिश्रीलाल प्रजापति पुत्र अमरनाथ प्रजापति नि० डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण
01. नाजायज हेरोइन-1 किलोग्राम । ( अनुमानित मूल्य 2,00,00,000 )
02. एक अदद रिवाल्वर फैक्ट्री मेड 32 बोर ।
03. 15 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
04. एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर ।
05. एक अदद बोलेरो वाहन संख्या यूपी 64 डब्लू 9983
06. एक अदद तौल की इलेक्ट्रानिक मशीन ।
07. रू0 3400 नगद ।
पुलिस टीम का विवरण :
01. निरी0 श्री नवीन तिवारी प्र० नि० चोपन जनपद सोनभद्र ।
02. निरी0 प्रवीण सिंह प्रभारी स्वाट टीम जनपद सोनभद्र ।
03. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र ।
04. उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र ।
05. उ0नि0 अवधेश यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
06. उ0नि0 चन्द्रभान सिंह चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन सोनभद्र ।
07. हे0का0 जगदीश मौर्य, हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, का0 हरिकेश यादव, का0 जितेन्द्र यादव, का0 रितेश पटेल, का0 अमर सिंह, का0 रितीक सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
08. का0 सौरभ राय, का0 अमित कुमार सिंह, का0 प्रकाश सिंह सर्विलान्स सेल अपराध शाखा सोनभद्र ।
09. हे0का0 सुरेश तिवारी, हे0का0 अश्वनी सिंह, का0 विवेक दुवे, का0 प्रमोद यादव थाना चोपन सोनभद्र
आपराधिक इतिहास- विजय पटेल
01. मु0अ0सं0 144/2019 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चोपन सोनभद्र ।
02. मु0अ0सं0 163/2020 धारा 307 भादवि व 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना चोपन सोनभद्र ।
03. मु०अ0सं0 164/2020 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना चोपन सोनभद्र ।
इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।