
संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क संयुक्त राष्ट्र संघ समेंत विश्व के 140 देशों में मानवता की सेवा करने वाली ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी श्री जगदम्बा ने 24 जून 1965 को अपने ‘नश्वर देह का परित्याग करके संपूर्णता को प्राप्त किया था । मातेश्वरी जी ज्ञान ,भक्ति और वैराग्य की आलौकिक चैतन्य त्रिवेणी थी जिनके सानिध्य में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति दिव्य आध्यात्मिक शक्तियों का सहज अनुभव करता था । उन्होंने आध्यात्मिक साधना के मार्ग को पहली बार समस्त नारी जगत के लिए खोल दिया । ज्ञातव्य है कि ब्रह्माकुमारीज आध्यात्मिक जगत में ऐसी पहली संस्था है जिसका संचालन नारियों के द्वारा किया जाता है ।
मातेश्वरी श्री जगदम्बा के पावन स्मृति दिवस पर विकास नगर स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र की ओर से चु्र्क नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1मेंतथा वार्ड नंबर 6 के नई बस्ती में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 500 ग्रामीण को मास्क , हाथ धोने के लिए साबुन तथा इम्यूनिटीवर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा का पैकेटके वितरण के साथ-साथ मानसिक शक्ति को मजबूत बनाने के लिए आध्यात्मिक टिप्स दिया गया । स्थानीय सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी सुमन बहन के नेतृत्व में बी.के.प्रतिभा बहन ,सीता बहन ,सरोज बहन, कविता बहन, दीपशिका बहन, हरेंद्र भाई ,गोपाल भाई ,डॉ अनुपमा बहन, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी स्वदीप श्रीवास्तव उर्फ लकी भाई, राजीव शुक्ला , वार्ड 1के सभासद दीपचंद महतो तथा वार्ड नंबर 6 के सभासद बृजेश सिंह मिट्ठू गुप्ता ,धीरज सोनी, ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया इस अवसर पर चौकी प्रभारी श्री अंजनी कुमार राय भी मौजूद थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal