*कई दिनों से लटकते शव को जंगल के जानवर ने बनाया अपना भोजन
कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निगाई के माईधिया के जंगल मे सुबह पेड़ से लटकता शव देख कर गांव वाले ने इसकी सूचना कोन थाना निरीक्षक राजेश सिंह को दी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त शव की पहचान छोटेलाल पुत्र मानदेव चेरो उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई वही मौके पर पहुचे ओबरा क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा ने बताया कि 15 जून को मृतक बोरवेल गाड़ी रावर्टगंज से अपने गांव आया था वह अपने घर नही जाकर अपने गांव में ही प्रेमिका के घर चला गया वही जब मृतक की पत्नी को यह बात पता चली तो उसके घर पत्नी समेत परिजन गए और मृतक को अपने घर चलने को कहा लेकिन वहां बाद विवाद हो गया और मृतक वहाँ से चला गया वही मंगलवार को मृतक के परिजन व प्रेमिका के परिजन थाने पहुचे मृतक के परिजन का आरोप था कि हमारे लड़के को इन लोगो ने गायब कर दिया है वही प्रेमिका के माता बंसती का आरोप है कि इन लोगो ने मुझे मारा पीटा है वही बसन्ती के शिकायत पत्र पर थाना निरीक्षक ने 323,504,506 का मुकदमा दर्ज कर लिया वही मृतक के परिजनों को अपने लड़के की तलाश के लिए रिस्तेदार व बोरिग गाड़ी पर पता लगाने की बात कही वही मृतक ने सोमवार को ही जंगल मे जाकर फाँसी लगा लिया वही मंगलवार से बारिश होने के कारण कोई भी उक्त स्थान पर नही गया वही मंगलवार को जब चरवाहा ने अपने गाय को लेकर गया तो देखा कि पेड़ से गमक्षे से बधा शव है और नीचे शव की हड्डी तो वहाँ से भाग कर गांव वाले को सूचना दिया जिस पर गांव की सूचना पर थाना निरीक्षक राजेश सिंह,अपराध शाखा शिव प्रताप वर्मा समेत फोर्स गयी और शव को लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।