चोपन /सोनभद्र(अरविन्द दुबे) जुगैल थाना क्षेत्र के सिदहवांडा़ड़ टोले में करोना का एक मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार के सुबह ही जिले के अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया और मरीज को एंबुलेंस में लेकर इलाज के लिए वापस चले गए वहीं सिदहवांडा़ड़ टोले को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है जानकारी के अनुसार रामपती खरवार पुत्र जवाहर खरवार उम्र 35 वर्ष निवासी जुगैल टोला सिधहवांडांड़ स्टेट बैंक के समीप पिछले 25 मई को अहमदाबाद गुजरात से अपने अन्य साथियों के साथ घर वापस लौटा था ग्रामीणों की सूचना पर इन लोगों की करोना की जांच कराई गई थी जिसमें से रामपति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है हांलाकि बताया जा रहा है कि उसमे कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है फिर भी पाजटिव रिपोर्ट आई है। इस खबर से मरीज के गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है लोगों का कहना है कि रामपति जब से गुजरात से लौटा है गांव में बिना किसी रोक टोक के इधर-उधर अपने साथियों के समेत घूम रहा था उसके संपर्क में आने पर यदि गांव के और लोग भी संक्रमित पाए जाते हैं तो स्थिति और भयावह हो सकती है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal