ग्राहकों से दो गज की दूरी बना कर ही करे दुकानदारी थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने म्योरपुर ब्यापार मण्डल के साथ बैठक कर दुकानदारों की समस्या को सुना ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष अशर्फी अग्रहरी ने कहा कि हालात पहले से बेहतर हो गयी है सभी दुकानदार समय से दुकान खोल रहे है व बन्द कर रहे है कहा कि लॉक डाउन के कारण ब्यापारियों के लगन में बिकने वाले समान पढ़े ही रह गए लेकिन अब प्रसासन से छूट मिलते ही गावो में एका दुकाँ शादी हो रही है गांव के लोग अब बाजार आकर सामानों की खरीदारी कर रहे है सभी दुकानदारों की बातों को सुनने के बाद थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने कहा कि आप अपने दुकान पर भीड़ नही लगाएंगे ग्राहकों से कम से

कम दो गज की दूरी का विशेष ध्यान देंगे कहा कि कोई भी दुकानदार अगर बिना मास्क का दुकान पर बैठा मिलता है तो माहामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस अपने देश मे बहुत तेजी से फैल रहा है इस लिये आप अपने दुकान में सेनेटाइजर अवश्य रखे जागरूकता ही इस विमारी से बचने का उपाय है इस दौरान एसआई काशी सिंह कुशवाहा,लीलासी चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्य,शरफुद्दीन सिद्धिकी,अमरकेश सिंह,अशर्फी केशरी,बिहारी गुप्ता,इरफान अहमद,दिनेस गुप्ता,पंकज कुमार,विजय गुप्ता,साबिर हुसैन तथा अन्य दुकानदार मौजूद रहे।

Translate »