
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोन पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संघ
द्वारा जरहा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जहा शोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए वृक्षारोपण किया गया मंदिर परिसर में फलदार पौधों आम, आंवला और हवादार पौधे जैसे नीम इत्यादि का रोपण किया गया । साथ ही संघ की

बैठक कर आगे की गतिविधि एवं आगे के वृक्षारोपण कार्यक्रम के ऊपर चर्चा की गई जिसमें पिछले वर्ष 3000 पौधों का रोपण हुआ था इस वर्ष भी इसी ध्येय को लेकर चलने का संकल्प लिया गया ।। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष उत्कर्ष धर , सुजीत दुबे संरक्षक , संदीप गुप्ता , संतोष गुप्ता , अखिलेश देव पांडेय दीपनारायण सिंह , सतीश पांडेय ,नितेश सिंह, उमेश तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal