बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने उपस्थित सभी लोगों को जैव विविधता संरक्षण की शपथ दिलाई । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री आयंगर एवं वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर ने सर्वप्रथम मियावाकी पद्धति से नन्दन कानन पार्क में वृक्षारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की । महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने निदेशक (प्रचालन)- एनटीपीसी लिमिटेड का संदेश सब को पढ़कर सुनाया । उप- महाप्रबंधक (टी ए सी) देवाशीष मंडल ने उपस्थित सभी लोगों को मियावाकी पद्धति की जानकारी दी । इस वर्ष की थीम “जैव विविधता संरक्षण” रही । सभी उपस्थित लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वृक्षारोपण करके कार्यक्रम को सफल बनाया ।
इसके पूर्व सप्ताह के दौरान पर्यावरण के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए तथा सभी की सहभागिता प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन किया गया, जिसमें कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए नारा प्रतियोगिता, बच्चों के लिए चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता प्रमुख हैं । इन प्रतियोगिताओं में रिहंदवासियों ने काफी संख्या में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।इस अवसर पर महाप्रबंधक (ओ एंड एम) अनंत चरण साहू, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (इंधन प्रबंधन) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, वर्तिका महिला मंडल की उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी साहू व रश्मि चौकसे एवं सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन अपर महाप्रबंधक (ईएमजी) वी के अत्री व स्वागत सम्बोधन व धन्यवाद ज्ञापन उप प्रबंधक (ईएमजी) राघवेंद्र नारायण ने किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal