बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर पुनर्वास प्रथम में आवारा कुत्तों के हमले से एक गरीब व्यक्ति की दो बकरियों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि पुनर्वास बस्ती में आवारा कुत्तों की फौज इस समय बकरियों सहित गाय , बैल और मुर्गा मुर्गी को अपना निवाला बना रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम सोमारू यादव पुत्र जंगी यादव ने अपनी दो बकरियों को घर के आंगन में बाँध कर रात को परियोजना के अंदर प्लांट में नाईट ड्यूटी करने चला गया सुबह आकर देखा तो दोनों बकरियां मरी हुई पड़ी थी। बताया जाता है कि कुत्तों ने खूंटे से बंधी बकरियों पर हमला कर दोनों बकरियों के शरीर को काट दिया था जिससे जगह जगह मांस का लोथड़ा झूल रहा था और शरीर के तमाम स्थानों से मांस तक गायब थे जिससे अंदाजा लगाया गया कि गाँव के कई आवारा कुत्तों ने एक साथ हमला कर दोनो बकरियों को मौत की नींद सुला दिया। दोनो बकरियों के मौत से गरीब सोमारू के सामने आय के साधन से चलने वाले जीवको पार्जन पर संकठ उतपन्न हो गया है। सोमारू ने तहसील प्रशासन से बकरियों के मौत पर राहत सहायता की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal