समर जायसवाल-

एम्बुलेंस कर्मियों ने उठाई कार्रवाई की माँग
(दुद्धी/सोनभद्र)दुद्धी सी एच् सी पर तैनात एम्बुलेंस UP32EG1758 जो की विंढमगंज की तरफ से मरीज छोड़ कर दुद्धी सी एच् सी दुद्धी को लौट रही थी की स्थानीय दुद्धी कोतवाली से सटे मछली गल्ली में एक कार UP65FT 1650 द्वारा पीछे के साइड से टक्कर मार दिया गया जिससे एम्बुलेंस को छति पहुँची है जिसके बाद उक्त गाड़ी के ड्राइवर से ज़ब एम्बुलेंस कर्मियों ने बात करने की कोशिश की तो उनके साथ कार चालक द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया ।एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि उक्त कार ड्राइवर नशे में धुत है व् बात चित करने पर देख लेने की बात कह रहा है ।इसके उपरांत मौके पर पहुँची दुद्धी पुलिस ने उक्त कार व् चालक को पकड़ थाने ले गयी है।वहीं एम्बुलेंस कर्मियों ने कोतवाली दुद्धी के समीप एम्बुलेंस लगा कार्रवाई की माँग पर अड़े हुए हैं ।एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय दुद्धी सी एच् सी पे तैनात प्रभारी चिकित्सक विनोद सिंह को दे दिया है जिसके बाद उन्होंने थाना इंचार्ज दुद्धी की फोन कर घटना की सूचना देते हुए तहरीर भेज कर कार्रवाई की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal