शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना वैश्विक Covid-19 महामारी से बचाव,सुरक्षा व सुझाव के लिए कोरोना योद्धा डाक्टरों की टीम सोमवार को थाना अंतर्गत खजुरी कला,बेलाव, खैरा सहित अन्य गांव में बाहर से कामकर घरों को लौटे कुछ श्रमिकों की घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग कर घरों में रहने,मास्क प्रयोग करने, सोशल डिस्टेटिंग व बीस दिनों तक स्वयं को क्वारंटाइन करने तथा घर से बाहर नहीं घुमने को कहा। लाकडाउन-4 खत्म होने के पहले ही अन्य शहरों से घरों को लौटे श्रमिकों को घर आने के बाद प्रत्येक गांवो मे डाक्टरों की टीम जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कोरोना योद्धा मे आशा कार्यकर्ती सावित्री देवी व खजुरी कला सफाईकर्मी कृष्ण कुमार एवं आधा दर्जन थर्मल स्कैनिंग डाक्टरों की टीम मे शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal