बीजपुर , सोनभद्र , थाना क्षेत्र के सिंदूर गांव में धरतीडाड स्कूल के पास सोमवार की दोपहर ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार एक महिला गिर गयी जिसको डायल 112 नम्बर के सहयोग से एनटीपीसी के धन्वन्तरि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि रानी सिंह पत्नी सुशील सिंह उम्र 32 ने सुबह रेनुकूट से अपने पति को लेकर बीजपुर छोड़ने आयी थी और छोड़ कर जाते समय स्कूटी सवार महिला का ब्रेकर पर सन्तुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर गयी। महिला को सिर सहित शरीर के अन्य स्थानों पर चोट लगने से दर्द से तड़फ रही महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से डायल 112 नम्बर से लादफाँद कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जाता है कि लॉकडाउन के कारण बस न चलने से महिला ने अपने पति को बीजपुर डियूटी पर छोड़ने स्कूटी से आयी थी और वापस जाते समय दुर्घटना की शिकार हो गयी। खबर लिखे जाने तक महिला का पति भी अस्पताल में पहुँच गया है और डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal