समर जायसवाल –

दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगवां बालू साइट पर रविवार की शाम अचानक पकरी गांव के सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा साइट पर पहुँच कर किये गए तोड़ फोड़ व खनन कार्य में बाधा डाल ट्रक चालकों से व साइट पर मौजूद ठीकेदार के लोगों गाली गलौज करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 48 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।जिसमें आज 11 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि साइट पर कार्यरत अखिलेश सिंह पुत्र रघुपति निवासी ग्राम चदिया थाना कछवा ,मिर्जापुर के तहरीर पर अजय पनिका पुत्र अकलू पनिका,अरविंद पुत्र तेज बली सिंह ,सुरेश पुत्र प्रेम सिंह ,उदल पुत्र तेज बली सिंह, राजेश पुत्र रामचंद्र ,हरिचरण पुत्र सुद्दू ,उमेश कुमार पुत्र रामचंद्र ,दयाशंकर पुत्र चतुर्भुज ,रामअवतार पुत्र सुकन ,मंजय यादव पुत्र शीतला प्रसाद ,कुलदीप पुत्र मोती सभी निवासीगण ग्राम पकरी थाना विंढमगंज को गिरफ्तार कर चालान कर दिया मामले में सभी नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ 120 /20 धारा 143, 147, 149, 352, 427 504 506 आईपीसी 7 CLA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।दिए तहरीर के मुताबिक सैकड़ो की संख्या में मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने अचानक साइट पर पहुँच कर पोकलेन मशीनों के शीशे तोड़ दिए ,बैटरी निकाल कर फेंक दिए वहीं बालू लोड करने आये ट्रक के चालकों व साइट पर मौजूद कर्मचारियों से गाली गलौज भी किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal