कुएं में गिरकर आठ वर्षीय बालक की मौत।

मामला बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नधीरा के लैराटोला का।

बिना पुलिस को सूचना दिए ही परिजनों ने कर दिया अंतिम सत्कार।

बभनी। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नधीरा के लैरा टोला में शनिवार को एक आठ वर्षीय बालक नितीश कुमार पुत्र सियाराम उम्र आठ वर्ष की मौत हो गई परिजनों के द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर शनिवार को उसके माता-पिता इंडियन बैंक चपकी में पैसा निकालने के लिए गए थे जब लौटकर वापस आए तो नितीश का पता नहीं चल रहा था जिसके पश्चात देर शाम को जब परिजनों के द्वारा अलग-अलग जगहों पर खोंजा गया तो कुएं में साड़ी गिरी हुई दिखाई दी तभी कुएं में शव दिखाई पड़ा जब शव को बाहर निकाला गया तो पता चला कि शव नितीश का ही है। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई।

Translate »