समर जायसवाल-

गुमटी में किराने का दुकान चलाकर जीवनयापन करता था युवक ,खेत लेने के लिए इकट्ठा किये थे पैसा।

आग लगने का कारण सिलेंडर से गैस लीकेज का कारण बताया जा रहा।
दुद्धी। अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत डूब गांव भीसुर में एक ग्रामीण आनंद कुमार पुत्र राजकुमार के कच्चे मकान में आज सुबह साढ़े 10 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी।जब तक आग पर काबू पायी जाती तब तक ढाई लाख रुपये के साथ 6 कुंतल अनाज के गृहस्थी के ज्यादातर सामान जल कर ख़ाक हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुँचे अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय ने फौरी तौर पर ग्रामीणों की सहायता से करीब ढाई घंटे मसक्कत व जल भरे टैंकर से पाइप के सहारे लपटों पर पानी मारने के बाद लगभग साढ़े 12 बजे दोपहर आग पर काबू पाया गया ।एसआई संदीप राय ने बताया कि युवक घर के बगल में गुमटी में किराने की छोटी दुकान चलाता है।ढाई लाख की रकम खेत खरीदने के लिए इक्कठा करके रखा था।जो जलकर खाक हो गया।घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गयी है।आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से गैस की लीकेज बताई जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal