कोन(नवीन चंद्र) कोन थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जनजाति के एक पन्द्रह वर्षीय नाबालिग युवती ने गांव के ही एक व्यक्ति पर घर में घुसकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है।युवती के अनुसार उसने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर तत्काल दिया परन्तु तत्काल कोई कार्यवाही न होने पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को लिखित शिकायत दिया।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर कोन पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।युवती ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार 14 मई को वह अपने घर के बरामदे में सो रही थी कि रात के करीब ग्यारह बजे गांव का ही गुलाब यादव पुत्र गंगा यादव घर मे आया और मुंह पर रुमाल बांध कर जोर जबरदस्ती करते हुए बलात्कार किया तथा गाली गलौज करते हुए तथा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।तहरीर के आधार पर कोन पुलिस ने धारा 376 आईपीसी,पाक्सो एक्ट,504 ,506 व एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी के तलाश में जुट गयी है,वहीं पीड़ित नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal