रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)सोमवार की सुबह हुई बारिश में जरहा नदी के पास 11 हजार केवी की लाइन का पोल टूट जाने के कारण रात 03 बजे से दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। बताया जाता है कि गुडवक्ता विहीन मानक के बिपरीत बनाए गए बिजली के सीमेंट वाले हजारों पोल ग्रामीण इलाके में विधुत आपूर्ति में खेवनहार बने हुए हैं। यह जर्जर पोल और उपकरण हल्की आँधी , पानी का दबाव बर्दास्त नही कर पाते जिसके कारण आये दिन जर्जर उपकरण के कारण क्षेत्र में विधुत आपूर्ति बाधक बनी हुई है। इसी तरह सोमवार की सुबह हुई बरसात के कारण जरहा नदी के पास रात 03 बजे दो बिजली के पोल टूट कर जमींदोज हो गए जिसके कारण बखरीहवा फीडर से लगे दर्ज़नों गाँवों की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी।विधुत आपूर्ति बहाल न होने पर लोगों ने जेई से फोन कर बात किया तो बताया गया कि नधिरा सबस्टेशन तक लाइट चालू है । इधर जेई ने बताया कि लाइन मैन की लापरवाही के कारण टूटे हुए पोल और तार की सूचना अपने अधिकारियों को समय से नही दी गयी। जिसके कारण पोल टूटने की जानकारी और बखरीहवा फीडर की आपूर्ति बंद होने की सूचना नही है। लाइन कब बहाल होगी इसपर अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि हमको अभी तक जानकारी नही है । उपभोक्ताओं ने बताया है पता कर फाल्ट ठीक कराने का प्रयास किया जाएगा।