बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पिछली रात को गांव के ही मंदिर में ठहरे थे प्रवासी मजदूर।
बभनी। विश्व में भयानक रुप में पांव पसार रही कोरोना वायरस को लेकर जहां हर गांव व मोहल्लों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है वहीं पिछली रात को छत्तीसगढ़ से आ रहे 21 मजदूर गांव के ही शिव मंदिर असनहर में ठहरे थे गांव के ही युवा सामाजिक कार्यकर्ता सतीश पांडेय ने बताया कि हमारे असनहर गांव के इस मोहल्ले में सेनेटाइजर का छिड़काव नहीं कराया गया है और प्रवासी मजदूर पिछली रात को इसी मंदिर में ठहरे थे इसलिए मंदिर में सेनेटाइजर का छिड़काव करने के पश्चात् पूरे गांव में हम गांव के पांच युवकों ने मिलकर पूरे मोहल्ले में छिड़काव किया जिससे गांव में संक्रमण का खतरा न बन सके इसके साथ।
प्रतिदिन छत्तीसगढ़ से आ रहे प्रवासी मजदूरों का लगा रहता है तांता क्षेत्रिय लोगों में भय की आशंका।
बताते चलें कि दो तीन दिनों से छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मजदूरों को सीमा पर लाकर छोड़ दिया जाता है जिससे लाकडाऊन के कारण उन्हें पांच सात सौ किलो मीटर की दूरी तय कर अपने गंतव्य को रवाना होते रहते हैं जिससे यूपी छत्तीसगढ़ सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है इसके बावजूद मजदूर जंगल पहाड़ व नदियों के रास्ते से निकलकर आ जा रहे हैं।इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों के अंदर कोरोना के संक्रमण का भय बना रहता है।