बीजपुर , सोनभद्र , शुक्रवार को सुबह आयी अचानक हल्की आँधी से नधिरा , बभनी , और राय कालोनी सबस्टेशन की बिजली 12 घण्टे से बन्द है। भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित होने से तीन सबस्टेशनों से लगे सैकड़ों गांवों में बिजली से चलने वाले उपकरण बन्द पड़े हैं और सैकड़ों गाँवो में अंधेरा पसरा पड़ा है। बिडम्बना है कि जर्जर उपकरण उपभोक्ताओं के लिए कैंसर की बीमारी की भांति पकड़ कर रखा है। इसका इलाज बिजली बिभाग सहित सम्बन्धित लोगो के पास अभी तक नही है। जिसके कारण हल्की बरसात , हवा , धूप , पानी , ओला , पड़ने के कारण कई कई दिनों तक बिधुत आपूर्ति बंद रहती है। उपभोक्ताओं की माने तो सुबह से बिजली गायब है शाम तक आपूर्ति बहाल न होने से लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है। उधर जल्द ही आपूर्ति बहाल की बात कहते हुए जेई महेश कुमार ने कहा कि फाल्ट आया है ठीक कराने की कोशिश जारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal