सोनभद्र। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी को एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के एजीएम मानव संसाधन वी शिव प्रसाद व सहायक प्रबन्धक एचआर ए.के. चतुर्वेदी ने सोनभद्र जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने के लिए लागू लॉक डाउन व्यवस्था की स्थिति में जरूरतमंदों को राशन का किट मुहैया कराने के लिए दो हजार राशन किट उपलब्ध कराया। जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी एस .राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एनटीपीसी सिंगरौली-शक्तिनगर की तरफ से भेजे गये राहत-राशन किट के वाहन का स्वागत किया और महामारी की परिस्थितियों में राशन किट उपलब्ध कराये जाने पर आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने एनटीपीसी सिंगरौली-शक्तिनगर नगर द्वारा बेहतरीन राशन किट मुहैया कराये जाने पर मन से आभार व्यक्त करते हुए जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों का आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के निमित्त लागू लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को वांछित खाद्य सामग्रियों के राशन किट सामाजिक नैगमिक दायित्व मद से उपलब्ध कराते हुए पुनीत कार्य के पात्र बनें। ज्ञातब्य हो कि एनटीपीसी सिंगरौली-शक्तिनगर की तरफ से पहले दो हजार एक और दूसरी बार दो हजार राशन किट मुहैया करायें। इस प्रकार से एनटीपीसी द्वारा चार हजार एक राशन किट मुहैया करायी जा चुकी है। ————-