
—अनिल बेदाग—
मुंबई: अभिनेता और निर्माता रोहित गुप्ता ने शाहरुख खान की शैली में वैश्विक सुपरस्टार कैटी पेरी से अपने प्यार का इज़हार किया है। खबरों की मानें तो कैरी भी रोहित के प्यार के इज़हार का यह स्टाइल देखकर रोमांचित थीं। शायराना अंदाज़ में कहना ही पड़ेगा कि इतनी शिद्दत से रोहित ने तुम्हें पाने की कोशिश की है कि हर जर्रे ने तुमसे मिलने की साजिश की है। लगता है केटी हमेशा से ही रोहित की टीनएज ड्रीम रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal