(रामजियावन गुप्ता)
—— जनपद न्यायालय सोनभद्र के निर्देशों के अनुपालन में बीजपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की कर रही थी तलास
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा पिण्डारी निवासी प्रमोद कुमार यादव पुत्र दीनानाथ यादव ने रविवार को सुबह सवा दस बजे म्योरपुर थाना गेट के बगल में दुद्धी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा व बीजपुर थाने के उप निरीक्षक चंद्र शेखर सिंह व आरक्षी अरविंद कुमार के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया। दुराचार मामले में वांछित व फरार चल रहे उक्त आरोपी को आत्म समर्पण करते ही पुलिस ने उसे अपने हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व आरोपी के ऊपर बीजपुर पुलिस को जनपद न्यायालय सोनभद्र ने थानाक्षेत्र के एक ग्राम सभा के महिला के प्रार्थना पत्र पर दुराचार, मारपीट व डराने -धमकाने का मामला दर्ज करने का निर्देश जारी किया था। न्यायालय के निर्देश के पालन में बीजपुर पुलिस ने आरोपी प्रमोद कुमार यादव के ऊपर मु0 अ0 संख्या 03/2020 के तहत आई पी सी की धारा 376, 452,323, 506 व 3(2) (5) तथा एस सी / एस टी एक्ट मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
पीड़ित महिला ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में आरोपी के ऊपर आरोप लगाया था कि वह उसके घर मे उसे अकेले में देखकर घुसकर उसके साथ दुराचार किया था। साथ ही साथ उसे डराया धमकाया,जाती सूचक शब्दो के द्वारा गाली गलौज दिया व किसी से बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिया था।