बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
गले में कैंसर व ट्यूमर की बीमारी जमीन बेचकर बीएचयू में कराया ईलाज।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत चपकी का रहने वाला युवक इंद्रदेव पुत्र गजरु गोंड़ उम्र 16 वर्ष ग्राम पंचायत बघमड़वा में रहता है।जो लंबी बिमारी से जूझ रहा है गजरु गोंड़ ने बताया कि मेरा बेटे की तवियत तीन महीने से खराब चल रही थी पैसे के अभाव में उपचार नहीं करा पा रहे थे घर के पास की जमीन बेचकर बीएचयू वाराणसी ले जाया गया तो वहां चिकित्सकों ने बताया कि गले में कैंसर हो गया है और ट्यूमर की भी शिकायत है जिसके लिए तीन लाख रुपया खर्च पड़ेगा।उस परिवार से मिलने गई सपा

प्रदेश सचिव रुखशाना खानम ने बताया कि चेकअप कराने के लिए पीड़ित व्यक्ति घर के पास बीस हजार की जमीन बेंचा था इसलिए वह अपने बेटे का उपचार कराने में असमर्थ है अतः गला जाम हो जाने के कारण सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। पीड़ित ने अपने लड़के की जिंदगी बचाने के लिए सहयोग की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal