नौडीहा/सोनभद्र-(पंकज सिंह/प्रदीप कुमार)

म्योरपुर ब्लॉक के नौडीहा के कटौली टोला निवासी शिवकुमार पुत्र रामलाल उम्र 20 साल जमुनीपुर से 5 दिनों में लगातार पैदल चलकर अपने घर मंगलवार शाम को पहुंचा तो घर के आस पास के लोगों में खौफ का माहौल बन गया है,लोगो द्वारा कोरोना जैसे महामारी की संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है।

वही युवक के पिता ने बताया कि मेरा लड़का स्वस्थ है मैं अपने लड़के को बाहर एकांत जगह पर सुरक्षित रखा हु मै अपने बेटे की जांच हेतु स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर जाकर जांच करूंगा मेरा बेटा पूरी तरह स्वस्थ्य है बेटे को मैं अलग कमरा में रखा हु स्वास्थ्य कर्मियों से फोन पर बात हो रही है।जल्द लेकर जाऊंगा जांच कराने।
नौडीहा क्षेत्र का समाचार प्रकाशित कराने के लिए संपर्क करे -मो0-9956966128
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal