खजुरी गांव का ट्रांसफार्मर धु -धु कर जला

समर जायसवाल –

दुद्धी- कस्बे से सटे खजुरी गांव में शुक्रवार शाम 63 केवीए का ट्रांसफार्मर धु -धु कर जल गया।जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी ।विद्युत आपूर्ति ठप होने से लॉकडाउन की वजह से घरो में कैद सैकड़ो लोग वर्तमान में पड़ रहे बेहताशा गर्मी से काफी परेशान है।बीते दिन महीने में ही ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण उमाशकर ज्ञानेश्वर पंकज , राकेश , रविराज , बृजेश कुमार राजेश कुमार आदि ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता ज्यादा है और ट्रांसफार्मर का लोड कम है अतः ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाकर इसे 100 केवीए का किया जाए और इसे अतिशीघ्र बदला जाए ताकि ग्रामीण अपने घर मे सुरक्षित रह सके और कोरोना के प्रभाव से बचा जा सके।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा कई बार विद्युत विभाग को लिखित शिकायती पत्र देकर सन 1985 के करीब लगी गांव में जर्जर तार व पोल को बदलने की मांग विद्युत विभाग से की गई लेकिन अभी तक किसी विभाग के नुमाइंदे ने सास तक नही ली जर्जर पोल तार की वजह से भी ट्रांसफार्मर खराब हो जा रहा है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत हेल्पलाइन पर कर दी है

Translate »