
कोरोनावायरस के बचाव के लिये मुख्य गेट पर हुआ स्थापना।
गुरमा सोनभद्र ।जिला कारागार के अधीक्षक की पहल और बंदियों की मेहनत से कोरोनावायरस के प्रवेश को रोकने के लिए कारागार के प्रवेश द्वार पर सैनेटाईजर ट
ट्नैल की स्थापना कर दिया गया है।अब जेल में प्रवेश करने वाला व बाहर जाने वाला हर व्यक्ति इस इस सैनेटाइजर ट्नैल से गुजरने वाले इस कोरोनावायरस से सुरक्षित रहेंगे।
इस सम्बन्ध में मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने बताया कि इसे बंदियों व्दारा दिन रात एक कर के दो दिन में बनाकर तैयार कर लिया गया था ।और इसे 10 अप़ैल से गुख्य गेट पर लगा कर चालु कर दिया गया।यह सैनेटाईजर ट्नैल 4 फीट चौड़ा 7 फीट लम्बा व 7 फीट ऊंची बनाई गई है। इसमें लोहे के पाइपों का फ़ेम तैयार कर उसमें नीले रंग की फाइबर की सीट फीट कर के बनाई गई है। तथा प्रवेश एवं निकासी व्दारो पर प्लास्टिक की पन्नी का दरवाजा बनाया गया है जिसे प्रवेश व निकासी के समय आसानी से हटाया जा सकता है।ट
ट्नैल के अन्दर स्वचालित मशीनों व्दारा सैनेटाईजर की फागिना होती है। जिससे हर व्यक्ति की शरीर समेत कपड़े एक साथ सैकेंडो में सैनेटाइजर किया जा सकता है। इसमें उच्चकोटि के सैनेटाइजर का प्रयोग किया जा रहा है।साथ ही बंदियों व्दारा फेस मास्क बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।अब तक बंदियों व्दारा लगभग दस हजार माक्र्स बनाया जा चुका है जो विभिन्न संस्थाओं को वितरण भी किया जा चुका है। माक्र्स बनाने का कार्य अभी भी युद्ध स्तर पर चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal