डाला ।चोपन थाना अन्तर्गत नौटोलिया में कलयुगी पिता ने नशे मे धुत होकर अपने ही 15 वर्षीय पुत्र को बुद्धवार की सुबह लगभग साढे सात बजे कुल्हाड़ी से काट कर नृशंस हत्या कर दी, हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इस्पेक्टर ने शव को कब्जे मे लेकर आरोपी की तलाश में जुट गए।वहीं हत्या की खबर लगते ही उप पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह व सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का मुआयना कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

जानकारी के अनुसार जिविका पार्जन के लिए कोटेदार द्वारा अनीता को निःशुल्क राशन दिया गया था,अनीता ने बताया की मंगलवार की रात्रि दारु पिने के लिए लल्लू केवट हमसे पैसा मागने लगा,जिस पर पत्नी ने घर में पैसा न होने की बात कही, यह सुनते ही लल्लू केवट ने निःशुल्क प्राप्त हुए राशन को बेचने की बात कहकर राशन लेकर जाने लगा, जिसको लेकर पति पत्नी बिबाद होने लगा जिस पर राकेश 15 वर्ष अपने पिता को समझा बुछाकर बिबाद को समाप्त कराया, जिससे नाखुश होकर लल्लू केवट घर से चला गया, उसके पश्चात बुद्धवार की सुबह लगभग साढे सात बजे एक कमरे के घर में राकेश व उसकी बहन निशा सोई हुई थी, तभी लल्लू एक कुल्हाड़ी लेकर राकेश के गर्दन पर वार कर लहुलुहान कर दिया, कुल्हाड़ी को इतनी तेज अपने ही पुत्र पर वार किया की राकेश की आधी गर्दन कट गई और खुन की छीटें बगल मे सो रही छोटी बहन निशा पर जा पडी़, खुन के छीटे पड़ते ही मृतक की बहन जग गई और पिता को मना करने करने लगी तभी सबूत मिटाने की ध्येय से लल्लू अपनी बिटिया निशा पर वार करना चाहा तो बिटिया घर से भाग गई और गावों मे जाकर शोर मचाने लगी, लल्लू बिटिया की शोर को सुनकर मौके से कुल्हाड़ी लेकर भाग निकला। लल्लू कच्ची अवैध शराब पिने का आदती है, शराब पिने को ही लेकर मंगलवार की रात्रि पत्नी से बिबाद लेकर को ही लल्लू ने अपने ही बेटे की नृशंस हत्या कर दी।इस सन्दर्भ में चोपन इस्पेक्टर नवीन तिवारी ने बताया की मृतक राकेश की मां अनीता की तहरीर पर पति लल्लू 35 वर्ष पुत्र रामबिचार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
दारु पीने के चक्कर मे गई जान
नौटोलिया की आधी आबादी के घरो मे अवैध कच्ची शराब का कारोबार फल फूल रहा है, जिस पर प्रशासन की कभी नजर नही पड़ीं परन्तु इसका खुलासा दर्जनों महिलाओं ने घटना स्थल पर पहुचे एडिशनल एस पी के समझ शिकायत करके किया और शराब बंद करने की गुहार लगाई, साथ ही महिलाओं ने कहा की सरकार शराब बंद हो जाएगी तो हम लोगों का घर सुरक्षित हो जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal