समर जायसवाल –
वैश्विक महामारी से लड़ने में लोग करें सहयोग -ओपी सिंह
दोनों समुदायों के लोगो के साथ हुई बैठक संपन्न, बैठक में सोशल डिस्टेंस का भी रखा गया ख्याल
दुद्धी-स्थानीय कोतवाली में आज अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह के नेतृत्व में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर दोनों समुदायों के अगुआ लोगों के साथ एक बैठक की गई। बैठक में धार्मिक अनुष्ठानों व मंदिर मस्जिद में एकत्रित होने के मनाही को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा बताया गया कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से हमारा देश ही नहीं पूरा विश्व जूझ रहा है। इस पर सरकार काफी संजीदा है तथा लोगों की सुरक्षा करने में लगी है।बचाव के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन भी किया गया है।डब्ल्यूएचओ द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हम इस वैश्विक महामारी से बच सकते हैं। हमें इस को हल्के में नहीं लेना चाहिए। श्री सिंह ने तमाम अगुआ लोगों से कहा कि आप सभी अपने अपने लोगों को बताए कि बिना किसी इमरजेंसी के सड़कों पर ना निकले कोई भी परेशानी हो तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें। हमेशा मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करे सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें। तथा कोई भी धार्मिक अनुष्ठान या भीड़ एकत्रित न होने दे।लोगों को बताएं मंदिर हो चाहे मस्जिद हो कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे मस्जिद में नमाज अता करने लोग नहीं जायेगे।जो भी इसे तोड़ने का प्रयास करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रशासन बाध्य होगा। इस कारण सभी इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार का सहयोग करें और अपने सुरक्षित रहे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुशील कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक क्राइम सत्य प्रकाश यादव, एसएचओ सीपी पांडे, चौकी प्रभारी अमवार संदीप राय, जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष कन्हैया अग्रहरी, चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी,व्यापार मंडल के अध्यक्ष अछेबर नाथ, दुद्धी जामा मस्जिद के सचिव फतेह मोहम्मद खान, राफे खान,के साथ दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे।