समर जायसवाल –
लॉक डाउन के दसवें दिन दुद्धी कस्बे के वार्ड न0- 2,वार्ड नं0 -10,वार्ड न0- 06 एक युवा टीम ने नवयुवक मंच के सौजन्य से गरीब असहाय जरूरतमंद व भूखे लोगों को उनके पास जाकर खिचड़ी खिलाएं ,और अनेको के भूख मिटाया इस दौरान युवको ने कहा कि इस वक्त जो पूरे देश मे कोरोना वायस की महामारी व्याप्त है। जिसको लेकर घर से दूर काम करने गए लोगो को जो बाहर राज्यो अन्य स्थानों से आ रहे हैं, जिन्हें लॉक डाउन के दौरान कुछ भी रास्ते मे खाने को नही मिल रहा है।इस लिए हम सभी ने अपने सहयोग से उनके लिए खिचड़ी वितरण करने का प्रबंध किया गया हैं।जिससे उनके भूख को मिटाया जा सके।और वे लोग अपने घर को जा सके,जो भी दुद्धी कस्बे से होते हुए जा रहे है। भूख से त्रस्त ,जरूरतमंद स्थिति देखते हुए गरीब असहाय लोगों के बीच हम सभी युवाओं का यह एक सोच है कि उन तक पहुंच उनकी भूख को मिटाया जा सके और उन्हें भोजन के रूप में अपने द्वारा बनाया गया चीजों को दिया जा सके ।इस तरह के कार्य से अन्य युवको में यह एक अलग ही उत्साह जागेगी ।लोगों में देश सेवा के प्रति भावना जागृत होगी। जिससे युवाओ में समाज सेवा कर अपने देश सेवा में अपनी योगदान दे सकेंगे।। इस दौरान सभी ने वार्ड नंबर 2 रामलीला डाड से खिचड़ी बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी ,डीआर पैलेस रामनगर कस्बा में ,आदि कई स्थानों पर रुक कर आने जाने वाले राहगीरों को खिचड़ी खिलाया और उनकी मदद की। इस अवसर पर रोशन चंद्रवंशी ,विष्णु चंद्रवंशी ,आकाश चंद्रवंशी, विजय सोनी, रत्नेश सोनी, धीरज ,कोमल पूर्व छात्र अध्यक्ष परमजीत सिंह, अनिकेत केसरी पूर्व छात्र महामंत्री लाल बहादुर अग्रहरि मौजूद रहे।