आजीविका मिशन के तहत गांव की समूह सखियों ने भी हांथ बंटाकर किया सहयोग।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बूंद-बूंद से तालाब भरने की कहावत को किया चरितार्थ।

विश्वस्तर पर फैली कोरोना महामारी के सहयोग में कुल 994 किलोअनाज देकर गरीब व असहायों को दिया दान।

बभनी। विकास खंड के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह सखियों ने विश्व स्तर पर फैल रही कोरोना महामारी को देखते हुए गांव की समूह सखियों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए बूंद-बूंद से तालाब भरने के कहावत को चरितार्थ कर दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ब्लाक मिशन प्रबंधक मिथिलेश पांडेय ने बताया कि गांवों में गरीब व बेरोजगार महिलाओं को सरकार के द्वारा सहयोग देकर उन्हें उन्हें छोटे-छोटे रोजगार दिए जाते हैं जिससे हमारी ग्रामीण समूह की महिलाओं ने इस वर्ष हमारे विकास खंड की महिलाओं ने छोटे सहयोग से ही कई

तरह के प्रोडक्ट्स तैयार एक बड़ा कार्य शुरू किया जिससे आचार मुरब्बा कुछ अपने गांवों में दुकान खोलकर या अन्य तरह के कारोबार को कर रही हैं जिससे गांवों में सरकार के द्वारा दिए गए इस छोटे से सहयोग से ही इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एक नया मिशाल तैयार कर वे अपने परिवार को खुश रखने में सफल हैं जिसमें उजाला प्रेरणा ग्राम समिति सूर्या मां शारदा संगम कोमल तारा तिलक ज्योति आदर्श समूह का नाम दिया गया है जो इन महिलाओं ने 330 किलो गेहूं 571किलो चावल और 92 किलो सब्जी देकर गरीबों व असहायों का मदद किया और कहा कि हम अपने छोटे स्तर से ही गरीब जनता के दुख दर्द में हांथ बंटाकर उनके भोजन का प्रबंध करते रहेंगे।और मिथिलेश पांडेय ने यह भी कहा कि आप सभी से मैं आग्रह करती हुं कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा बार-बार किए जा रहे अपील को गंभीरता पूर्वक लें घर के अंदर रहें बाहर न निकलें स्वस्थ्य और भारत सरकार के द्वारा आप सभी को राहत व हर तरह का सहयोग पहुंचाकर आप सभी की मदद की जा रही है आप सभी स्वस्थ्य होंगे तभी इस महामारी से लड़ने में सफलता मिलेगी विश्व के अन्य देशों की अपेक्षा हमारी सरकार आप सभी के सहयोग से ही इस महामारी से लड़ने का सपना पूरा हो सकेगा।

Translate »