अज्ञात चोरों के खिलाप म्योरपुर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
पंकज सिंह/सफीक आलम@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के लीलासी गांव में पी.एस.सी कैम्प के महज 300 मीटर की दूरी पर हौसला बुलन्द चोरो ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ काउंटर में रखे 10 हजार नगद पर हाथ साफ कर रफ़ूचक्कर हो गए सुबह जब ग्रामीणों की नजर टूटे ताले पर पड़ी तो तुरन्त इसकी सूचना म्योरपुर पुलिस व मिनी ब्रान्च के मालिक महेश कुमार जायसवाल को दिया सूचना पर पहुची पुलिस मौके पर पहुच जांच में जूट गयी।ग्राहक सेवा केंद्र के ऑपरेटर पूर्णवासी यादव ने पुलिस को बताया कि रोज

की तरह वह कल भी अपनी सी.एस.पी सेन्टर को शाम को 4 बजे तक खोल लेन देन करने के बाद सेन्टर बन्द कर अपने घर चला गया था ब्रान्च मालिक महेश कुमार जायसवाल ने बताया चोरो द्वारा कांउटर में रखे 10 हजार नगद चोरी किया गया है तथा ग्राहक सेवा केंद्र के अन्दर लगे ए.टी.एम तार को चोरो द्वारा काट दिया गया है जिससे अब लेन-देन नही हो पाएगी ए.टी.एम खोलने में उन्हें सफलता नही मिल पाई थी अज्ञात चोरों के खिलाप मैंने म्योरपुर थाने में लिखित तहरी दे चोरो को पकड़ने की मांग किया है वही थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि ब्रांच मालिक के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाप मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal