सभी गांवो में चलेगा पंचायत अन्नपूर्णा किचन।
बेसहारा लोगों को खाना खिलाने के लिए डीएम ने उठाया अभूतपूर्व कदम।
पंचायत अनपुर्णा किचन के माध्यम से सभी निराश्रित को खिलाया जाएगा खाना।
सोनभद्र(चन्द्रकान्त मिश्रा)जनपद के सभी 637 ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी सोनभद्र एस राज लिंगम ने कोरोना वायरस के संक्रमण के समय इस विपरीत परिस्थितियों में जनपद सोनभद्र में बाहर से आए लोगों एवं गांव के गरीब, असहाय, निराश्रित एवं जिन व्यक्तियों को खाने की समस्या उत्पन्न हो रही है उन लोगों को खाना खिलाने के लिए एक अभूतपूर्व निर्णय लिया ।जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों के स्कूल पर ग्राम प्रधानों एवं गांव के गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से पंचायत अन्नपूर्णा किचन का गठन किया जाय जिसमें जिलाधिकारी ने स्वयं डी एम् एफए फंड से 13 बड़ी ग्राम पंचायत में ₹15000 के दर से 195000 तथा 32 बड़ी ग्राम पंचायतों में 10000 प्रति ग्राम पंचायत की दर से 320000 एवं जनपद की शेस 592 ग्राम पंचायतों में 5000 की दर से 29 लाख 68 हजार रुपए ग्राम पंचायतों में भेजा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत राज एक्ट की धारा 15 के खंड 23 के अंतर्गत राज्य वित्त आयोग से 637 ग्राम पंचायतों में 5 हजार की धनराशि कुल 3185000 आपदा के समय खर्च की जा सकती है का अनुमोदन दिया साथ ही निर्देशित किया कि कोई भी जनपद में बाहर से आया हुआ हो तथा गांव में निराश्रित है या उसके पास भोजन नहीं है जनपद में कोई भूखा न रहे इस उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में पंचायत अन्नपूर्णा किचन से सभी को खाना उपलब्ध कराया जाएगा जिला पंचायत अधिकारी ने पत्र लिखकर सभी प्रधानों से अपील किया कि इस परिस्थिति में हम सब का यह दायित्व है कि अपने जनपद में सभी लोगों को इस संक्रमण से सुरक्षित रखना है और लाक डाउन का भी पालन करना है एवं कोई व्यक्ति भूखा न रहे यह भी सुनिश्चित किया जाना है । हम लोगों का यह भी दायित्व है उन लोगों को खाना खिलाने के लिए हमारे ग्राम पंचायतों में जो सशक्त व्यक्ति हैं जो समृद्ध हैं वह लोग चावल, आटा, दाल, नमक, तेल, मसाला इत्यादि का दान करें इस अन्नपूर्णा किचन का संचालन जनपद के सभी स्कूलों पर किया जा सके एवं जो भी व्यक्ति उस गांव में निराश्रित है अथवा उसके पास भोजन की समस्या हो रही है तथा बाहर से जिले से दूसरे प्रदेशों से आए हुए व्यक्ति अगर गांव में रुके हुए है उनके भी खाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके। इस कार्य में हमारे सभी गणमान्य प्रधान सभी सचिव सहायक विकास अधिकारी पंचायत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी इसलिए सभी प्रधान तत्काल इस काम को जन सेवा नारायण सेवा के तर्ज पर करते हुए अन्नपूर्णा किचन का गठन कर अधिक से अधिक गांव के लोगों से अपील कर राहत सामग्री प्राप्त कर निराश्रित लोगों को खाना खिलाने का व्यवस्था करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal