खलियारी (सोनभद्र) नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर के ग्रामीणों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उद्देश्य से भारत में लगा लाक-डाऊन के दौरान गांव में बाहरी व्यक्ति आने जाने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के डर से सोमवार को नव युवकों ने अपने गांव में बाहरी व्यक्तियो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाऐ उसके लिऐ खलियारी- रावर्ट्रसगंज मार्ग से रायपुर गांव में आने वाली मुख्य सङक पर नव युवकों ने बांस बल्ली लगाकर गांव को कर दिया है लाक डाऊन जो काबिल-ए-तारिफ है !
ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिऐ हमारे प्रधान मंत्री ने 24 मार्च से 14 अप्रेल तक भारत में लाक डाऊन करने का अपील किया है जिसका हम ग्रामीणों ने शत प्रतिशत पालन कर रहें हैं और अपने गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति को लाक डाऊन के समय तक में प्रवेश नहीं करने दिया जाऐगा तब जाकर लाक डाऊन सफल होगा और कोरोना हारेगा भारत जितेगा !
ग्रामीण राहुल पाण्डेय ठा• निलेश सिंह उपेन्द्र रवि जायसवाल बिनोद सिंह मणि पाण्डेय लोगों ने संयुक्त रूप से अपने गांव को किया लाग डाऊन!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal