
*गेट पर मचा हंगामा कई थानों के पुलिस ने संभाला मोर्चा, परिजन माँग पर अड़े
सिंगरौली । बैढन रिलायंस कोल माइंस कन्वेयर बेल्ट में फ़सने से श्रमिक की मौत,हो गई। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – प्रदीप शेन्डे, सीएसपी- देवेश पाठक, बैढन थाना टीआई – अरुण पाण्डेय, बरगवां टीआई- मनीष त्रिपाठी, विन्ध्यनगर टीआई – राघवेंद्र द्विवेदी, लंघाडोल टीआई- यूपी सिंह, आरआई- आशीष तिवारी सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद है ।

बताया जा रहा कि मृतक – मुकेश कुशवाहा पिता- सीताराम कुशवाहा उम्र- लगभग 26 वर्ष शासन कोल माइंस में संविदा कर्मी के रूप कार्य करता था।बीती रात कार्य के दौरान कन्वेयर वेल्ट में फसने से घटना स्थल पर मौत हो गयी।बताते चले अपने घर में दो भाई व बहन में मुकेश बड़ा लड़का था जिनका हाल ही में लगभग 1 वर्ष पूर्व में शादी – विवाह हुआ था जो पत्नी रीता कुशवाहा 8 माह की गर्भवती है परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हुआ है ।

रिलायंस कोल अमलोरी माइंस गेट पर भारी संख्या में जरूरी मुआवजा की माँगो को लेकर परिजन नात रिश्तेदार डटे हुये हैं ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal