पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
27.3.2020-9956353560
जहाँ एक तरफ पूरा देश प्रधानमंत्री के घोषणा के बाद लॉक डाउन है ग्रामीण अपने अपने घरों में कैद हो गए है वही रोड़ पर पड़ी एक विछिप्त महिला पर थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र का जैसे ही नजर पड़ा तुरन्त थाने से खाना मंगाकर महिला को खाने के साथ एक बोतल पानी दिया
खाना सामने देखते ही भूख से बेहाल महिला तुरन्त अपना गला तर कर खाना खाया थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने ग्रामीणों से अपील किया है कि ऐसे किसी भी विछिप्त महिला पुरुष आपको दिखे तो दो रोटी उन्हें अवश्य दे जिससे किसी भी भिखारी,विछिप्त लोगो की मौत न हो सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal