थाना क्षेत्र के किसी भी मस्जिद में नही पढ़ी जाएगी जुम्मे की नमाज थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेशचन्द्र
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
27.3.2020-9956353560
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किसी मस्जिद में जुम्मे की नमाज नही पढ़ी जाएंगी उक्त बाते म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र ने कही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद पुरे देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है पुलिस हरसंभव प्रयासरत है कि कहि भी भीड़ न लगे लोग एक दूसरे के संपर्क में न आये कहा कि सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल ग्रामीण रखे म्योरपुर के मुस्लिम इरशाद अहमद,इरफान अहमद,मु.कुरैश, सरफ़ुद्दीन,सफीक,हकीक,ने कहा कि इन दिनों पूरा विश्व माहामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से परेशान है उनका कहना था कि यह विमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलती है इसे गांव की भाषा मे एक चुआ छूत की बीमारी कहा गया है जिसे देखते हुए हम लोगो ने जुम्मे की नमाज अपने अपने घरों में पढ़ने का फैसला लिया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal