बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)नहीं मिले कोरोना के लक्षण स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट।बभनी। देशभर में फैली कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य व प्रशासन विभाग काफी सक्रिय है प्रशासन गांवों बाजारों चट्टी चौराहों पर चप्पे चप्पे से जमी हुई है वहीं स्वास्थ्य विभाग पुलिस की सूचना पर गांवों-कस्बों में जाकर बाहर से काम करके लौटे लोगों की जांच करने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा के निर्देशानुसार विकास खंड के सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने गांवों में बाहर से काम कर आए लोगों की सूची तैयार कर प्रशासन को दे रहे हैं जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम
गांवों-कस्बों में जाकर जांच करने में जुटी हुई है जगह-जगह पर गांवों-कस्बों व चट्टी चौराहों पर पुलिस की विशेष नजर है जिससका लोग पालन करते हुए अपने-अपने घरों में बैठे हुए हैं और बाहर नहीं निकल रहे हैं।प्रशासन मनमानी करने वालों के ऊपर कड़ा रूख अपनाते हुए उचित दंड देते हुए जागरूक करने को कह रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों-कस्बों में लोगों की जांच करने के साथ-साथ जागरूक भी कर रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.गिरधारीलाल ने बताया कि अबतक लाकडाऊन के दौरान पहले दिन 25 दूसरे दिन 43 और तीसरे दिन 11 लोगों की जांच की जा चुकी है परंतु अबतक किसी के अंदर कोरोना का लक्षण नहीं मिला है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal