डाला।केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका के रोकथाम को लेकर जंहा स्कूल, कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर इंस्टीट्यूट व अन्य प्रशिक्षण संस्थान बंद कर दिया गया है वंही स्थानीय निजी सीमेंट कंपनी के सीएसआर द्वारा संचालित ग्रामीण आजिविका मिशन प्रशिक्षण केंद्र में दर्जनों महिलाओं को हर दिन की भातिं सोमवार को संचालित कर प्रशिक्षित किया गया।
बताते चलें कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम बड़े फैसले लेकर लाक डाउन, जनता कर्फ्यू समेत अन्य फैसलों के लिए कडाई की जा रही है, वहीं निजी कंपनी द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र खोलकर प्रशिक्षुओं को बुलाकर प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया जो कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कि अपील का उल्लंघन है। प्रदेश सरकार कोरोना की रोक थाम के लिए कई इंतजाम किया जा रहा है उसके बाबजूद अल्ट्राटेक द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र चलाए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्यक्त करते जिलाधिकारी से अपील की जिम्मेदारों उचित कार्यवाही की जाय। इस संबध में आजीविका ग्रामीण ब्लाक मिशन मैनेजर अशोक कुमार ने कहा कि समस्त प्रशिक्षण केंद्रों को दो दिन पूर्व बंद करने के लिए कहा गया था, प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं तो इस मामले को दिखवाता हूं।