म्योरपुर सोनभद( विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)बोरिंग को लेकर विवाद बना हत्या का कारणम्योरपुर गुरद्वारा मोड़ के पास हुई घटना- म्योरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के गुरुद्वारा मोड़ के पास शुक्रवार को सायं लगभग 7 बजे बराईडाढ़ निवासी अनिल यादव पुत्र छोटेलाल उम्र लगभग 20 वर्ष की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी।हत्या का कारण 6 माह पूर्व बोरिंग को लेकर उपज विवाद बताया जा रहा है।हत्या के आरोपी फरार बताये जा रहे है और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।मृतक के परिजनों बताया कि अनिल रेनुकूट प्लांट से ड्यूटी करके आ रहा था की घात लगाये लगभग आधे दर्जन लोगो ने उसे पिकप गाड़ी से खीचकर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी ।आठ माह पहले इस मामले को लेकर पुलिस समझोता भी कराइ थी।पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal