बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)फसलों की हुई भारी छति व बिजली न आने से अंधेरों में रहने को विवश लोग।बभनी।थाना क्षेत्र के बभनी, आसनडीह चपकी महुअरिया सागोबांध ,फरीपान ,अहीरबुड़वा समेत समस्त विकास खंड में 3:00 बजे अचानक बिना बरसात के ही आसमान से ओले पड़नेे लगे जिससे लोग आश्चर्यचकित हो गए पाँच मिनट हुई ओलावृष्टी। लगातार दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है किसानों के फसलों की हालत चौपट हो गई है गेहूं की फसल सरसों एवं और अरहर की फसल अधिकांश खेत एवं खलिहान मे ही बर्बाद हो जा रहे है अचानक हुई ओलावृष्टि तथा दिनरात आकाशी बिजली की गड़गड़ाहट से लोगों में भय उत्पन्न हो गया है बभनी उप केंद्र से संचालित दर्जनों गांव में पिछले 48 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है जिससे इलाके मे लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। लोगों के मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं किसान अपनी फसलों को देखकर मायूस है। लगातार ओलावृष्टि व बारिश होने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इसके साथ बिद्युत आपूर्ति भी बाधित होने से लोगों को अंधेरों का सामना करना पड़ रहा है।