पु0न0नि0मं के जिला अध्यक्ष श्रीकान्त त्रिपाठी ने प्रांतीय खण्ड लोकनिर्माण के एक्सईन पर लगाया आरोप

सोनभद्र (शिव प्रकाश पाण्डेय)पु0न0नि0मं के जिला अध्यक्ष श्रीकान्त त्रिपाठी ने आज जिलाधिकारी एस राज लिगंंम अवगत कराय है कि वाराणसी प्रांतीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग मे तैनात एक्सईएन सुग्रीव राम द्वारा नियम को ताक पर रखकर सरकारी धन की लूट के लिए तथ्यों को छुपाकर अपने पिता के ही नाम फर्म बनाकर फर्म का प्रोपराइटर अपने सगे भाई सुनिल कुमार गौतम को बनाते हुए विभागीय रजिस्ट्रेशन का आवेदन किया गया। जिसपर कार्यालय प्रमुख अभियंता उ0प्र0 लोकनिर्माण विभाग, लखनऊ के पत्रांक संख्या 14072एम0टी0/सामान्य वर्ग /54एम-378/2018 दिनांक 04/10/2018 के अनुसार मेसर्स बी0एस0ए0 कंस्ट्रक्शन प्रोपराइटर सुनिल कुमार गौतम का लोकनिर्माण विभाग उत्तर प्रदेश में मार्ग कार्य करने हेतु “ए” श्रेणी की ठेकेदारी करने हेतु दिनांक 30/06/2021 तक के लिए पंजीकरण किया गया है। जारी पंजीकरण प्रमाण पत्र संलग्न किया है जिसमे फर्म का पुरा विवरण भी दर्ज है।

जबकी शासनादेश के अनुसार किसी भी एक्सईएन तथा जेई के परिवार से किसी को भी उसी विभाग मे रजिस्ट्रेशन कराने पर पाबंदी है ।आपको बताते चले कि उक्त फर्म के माध्यम से वाराणसी मे भारी कमीशनखोरी से प्राप्त धन को एक नंबर का बनाने के लिए सोनभद्र लोकनिर्माण विभाग मे 20% से लेकर 30% विलो टेंडर डालकर काम कराया जा रहा है, जिसकी पुरी जानकारी सोनभद्र लोकनिर्माण विभाग के एक्सईएन को होने के बावजूद उनके द्वारा आपत्ति ना किया जाना प्रमाणित करता है कि हो रहे भ्रष्टाचार मे उनकी भी सहभागिता है अथवा उनके भी किसी परिजन के नाम फर्म पंजीकृत है जो वाराणसी मे सुग्रीव राम के कार्यालय से काम कर रही है। पुरे मामले से स्थानीय ठेकेदारों मे रोष व्याप्त है तथा उनके सामने काम पाने का भी संकट बढ़ता जा रहा है। विलो रेट डालकर ऐसी फर्म द्वारा कामों को हथियाने लेने के कारण । शासनादेश के खिलाफ अपने भाई के नाम पंजीकरण कराने वाले एक्सईएन सुग्रीव राम, प्रांतीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग वाराणसी को निलंबित करते हुए फर्म के पंजीकरण को निरस्त करके फर्म द्वारा कराये जा रहे कामों का पुनः निविदा निकलवाने के साथ-साथ तथ्यों को छुपाकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर पंजीकरण कराने के संबंध मे संबंधित धाराओं मे एफआईआर दर्ज कराने की मांग किया है।

Translate »