शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विगत वर्ष की भाँति गत वर्ष भी एक सप्ताह तक चलने वाले श्री भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ एंव रासलीला का घोरावल रोड टेटी माइनर मे दिन गुरुवार से आयोजित किया जा रहा है। यज्ञाचार्य पं. हरिराम मिश्र ने बताया कि 12 मार्च को शुभ् मंगल कलश यात्रा, पंचांग पूजन एवं मण्डप प्रवेश एवं 13मार्च से 19मार्च तक प्रातः देव पूजन, भागवत परायण, मध्यकालीन आरती विद्वानों द्वारा प्रवचन व संध्याकाल आरती तथा 20मार्च शुक्रवार को हवन,पूर्णाहुति, अवभृत स्नान एवं अपरान्ह 2बजे से भण्डारा होना सुनिश्चित हुआ है। यज्ञ समिति के सदस्य कमलेश मिश्र ने बताया कि वृन्दावन धाम से पं. कैलाश चन्द्र शर्मा व्यास के सानिध्य में रासलीला मंच का आयोजन किया जाऐगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal