समर जायसवाल –
शुक्रवार 6 मार्च को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीडर में तीन दिवसीय स्कॉउट प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। उक्त शिविर के संयोजक श्री मुसईराम एवं संचालक श्रीमती अर्चना सिंह(जिला संगठन आयुक्त गाइड) ने प्रशिक्षकों की देखरेख में पूर्ण कराया।प्रशिक्षक दयाशंकर (जिला ट्रेनिंग कॉउंसलर) एवं श्रीमती शकुंतला देवी(गाइडर) ने बताया कि बच्चे प्रशिक्षण के दौरान काफी रुचिपूर्वक और अनुशासित ढंग से स्कॉउट की बारीकियों को सीख रहे थे।
प्रधानाध्यापक श्री मुसईराम ने कहा कि स्कॉउट शिक्षा बच्चों व सभी के लिए बेहद उपयोगी है।इससे आपदा के समय तत्काल सहायता की भावना व उपाय किये जा सकते हैं।बच्चों ने कुल पाँच टोलियां बनायी थीं जिनमें महात्मा गांधी टोली प्रथम आयी।इसके अलावा डॉ0 भीमराव अम्बेडकर टोली,सरदार बल्लभभाई पटेल टोली,रानी लक्ष्मी बाई टोली व सावित्री बाई फुले टोली ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।बच्चों के शिविर व उनके मॉडल प्रतिदर्शों को देखकर पर्यवेक्षक गण प्रसन्न दिखे।पर्यवेक्षण के लिए सर्व श्री शैलेश मोहन,कृष्ण कांत भारती, श्यामबिहारी चौधरी, चन्द्रेश मौर्य, रामरक्षा,अविनाश गुप्ता,अनिल यादव,भोलानाथ,निरंजन, सुनील यादव,आनन्द त्रिपाठी,बिहारी लाल, विमलेश, रंजीत यादव,हरिशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।