समर जायसवाल
बारिश में गिरे ओले (बर्फ)को बिनने के दौरान हुआ हादसा
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बघाडू गांव में आज दोपहर लगभग 2 बजे बारिश होने के दौरान बिजली गिरने से एक विवाहिता बुरी तरह से झुलस गई,और उसकी मौत हो गयी इसकी पुष्टि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित ने की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनीता देवी उम्र 25 वर्ष पति महेंद्र प्रसाद जाति गोंड निवासी बघाडू के जरहर टोला में पैरिडूबा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि मृतिका अपने मौसी के घर लकड़ी बिनने गई थी कि बारिश होने लगी जिसके कारण लकड़ी इकठा कर आने लगी रास्ते मे वह अपने मौसी के घर रुक गई । बारिश के दौरान बर्फ गिरता देख सुनीता ने अपने मौसी से कहा में आंगन में से बर्फ बीनकर लाती हूं और जब बर्फ बीनने गई तो उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसको देखते ही घर के अंदर बैठे लोगों में कोहराम मच गया।आनन फानन में लोगो ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही तुरंत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललित सिंह ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दिया।पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।