अवैध रूप से जंगलों से पत्थर लाकर किया जा रहा है ग्रामसभा का कार्य

वैनी/सोनभद्र( सुनील शुक्ला ) सरकार हर गांव को विकसित करने के लिए भले ही पानी की तरह पैसा बहा रही हो, लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी योजनाओं में मानको की अनदेखी कर लीपापोती कर सरकारी धन का बंदरबांट करने से बाज नही आ रहे है।कुछ इसी तरह जीता जागता सबूत विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत पनौरा के टोला चिचलिक में बहादुर यादव के घर के पास बन रहे रपटा निर्माण कार्य में देखने को मिल रहा है। सूत्रों से पता चला कि पनौरा ग्राम प्रधान द्वारा चिचलिक में बहादुर यादव के घर के पास रपटा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमे लोकल जंगल का पत्थर बिना रोकटोक निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा व भस्सी का प्रयोग कर मानक की अनदेखी की जा रही है।इसी तरह पनौरा में प्रधान द्वारा दाऊद के घर से बुलेट के घर तक लगभग सौ मीटर सीसी रोड व इजहार के घर से उमर के घर तक लगभग चालीस मीटर सीसी रोड में भी लोकल जंगल का पत्थर व जंगल के नाले की अवैध खनन कर मिट्टी उक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है। वही प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमे मानक की अनदेखी कर जंगल के नाले की मिट्टी उक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी नगवां प्रदीप तिवारी से वार्ता करने पर जानकारी न होने की बात कही कहा कि अगर इस तरह का कार्य हो रहा है तो गलत है मैं खुद मौके पर जाकर जांच करूँगा दोसी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Translate »