समर जायसवाल –
दुद्धी। आदर्श गांव नगवां के टॉवर घाट से रेत का अवैध खनन धड़ल्ले हो रहा है।रात्रि भर में सैकड़ो ट्रैक्टर बालू विभिन्न स्थानों पर ऊंचे दामों पर सप्लाई कर रहे है।जिससें लाखो रुपये प्रतिदिन सरकार को चुना लगाया जा रहा है।वहीं खुले आम अवैध खनन कर रेत के कारोबार से ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि यह खेल बिना पुलिस और वन विभाग के हरी झंडी के बिना संभव नहीं है।ग्रामीणों का कहना है कि रात भर ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से ना तो वे ठीक से सो पा रहे है ऊपर से ग्रामीण संपर्क मार्गों से बेख़ौफ़ फर्राटे भरते ट्रैक्टरों से हमेशा भय का साया बना रहता है कि यह अनाड़ी ट्रैक्टर चालक सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को कुचल ना दे।ग्रामीण मनबोध , रामज्ञान , राजू, कमांडर ने प्रभागीय वनाधिकारी अधिकारी व पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नगवां व अमवार के कनहर नदी से अवैध खनन रुकवाने का मांग की है कहा कि साथ ही स्थानीय जिम्मेदारों की भी भूमिका की जांच की मांग की है।कहा कि अगर क्षेत्र अवैध खनन नहीं रुक तो वे चक्का जाम करेंगे।
उधर अवैध खननकर्ता ग्रामीणों सहित आमजनों में रुआब झाड़ते हुए यह कहते चल रहे है कि जब सेट है तो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।