शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)—भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के अगुवाई में कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के आवास पर मनाई गई। उपस्थित लोगों के द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर धर्मबीर तिवारी ने कहां की आजादी के 70 वर्षों बाद भी कांग्रेस की सरकार ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति को एक जमीन का टुकड़ा भी नहीं दिया जहां उनकी समाधि स्थल बन सके तथा कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष ने कहा डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन सादा जीवन उच्च विचार था उन्होंने देश के हित के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया। इस अवसर पर प्रकाश श्रीवास्तव,अनुपम तिवारी,दिलीप चौरसिया,अजय श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव भाजपा निवर्तमान उपाध्यक्ष कमलेश चौबे मनीष अग्रहरि, धीरज पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal