नौजवान सभा के चुने गये अध्यक्ष अनिल मौर्या (एडवोकेट) और सचिव मुन्नी लाल दिनकर

सोनभद्र।अखिल भारतीय नौजवान सभा – सोनभद्र का एक दिवसीय कन्वेंशन बिते सोमवार को देर शाम तक रेनूकोट के हिंडालको प्रगतिशील मजदूर सभा कार्यालय पर संपन्न हुआ ।

जहाँ नौजवान सभा के जिले भर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और कन्वेंशन में नौजवानों ,देश में बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षा के साथ अन्य ज्वलंत सवालो पर चर्चा भी किया,कन्वेंशन में वतौर मुख्य वक्ता के रुप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव आर के शर्मा ने नौजवान सभा के इतिहास के बारे में चर्चा करते हुए जनपद में शिक्षा,स्वास्थ्य और बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन को और मजबूत करने की बात कही साथ ही जिले में व्यापक पैमाने पर एक बड़े आंदोलन को करने का आवाहन उपस्थिति लोगो से किया ।
आल इंडिया यूथ फेडरेशन के इस कंवेंशन में नई जिला कमेटी का सर्वसम्मति से चुनाव कराया गया , जिसमें एडवोकेट अनिल कुमार मौर्या को जिलाध्यक्ष, नीरज सिंह (एडवोकेट ) व अनुप जायसवाल को उपाध्यक्ष , मुन्नीलाल दिनकर को जिला सचिव , एडवोकेट अभिषेक श्रीवास्तव व दिनेश्वर वर्मा को सहसचिव , और कमला प्रसाद को कोषाध्यक्ष के पद हेतु चुना गया । इसके साथ ही बबलू कुरैशी को चोपन , नागेन्द्र सिंह को रेनूकोट व पिपरी और अजय मौर्या को घोरावल का प्रभारी नियुक्त किया गया ।
इस मौके पर प्रमुख रुप से राम बदन यादव ,कन्हैया लाल, राजेन्द्र प्रसाद , सुखराम यादव,बी डी शर्मा,बुटन,लाल बहादुर सिंह, हीरालाल नागर व राजेन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम लाल जी ने और संचालन मुन्नी लाल दिनकर जी ने किया ।

Translate »